विजेंदर की फाइट के लिए शिप पर बन रही रिंग:विजेंदर 6 में से 4 फाइट जीत चुके रूसी बॉक्सर लोपसन से कल भिड़ेंगे, विजेंदर ने सभी 12 प्रो फाइट जीती हैं
देश में पहली बार लास वेगास स्टाइल का प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबला होगा। विजेंदर सिंह 19 मार्च को पणजी में मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप पर फाइट करेंगे। शिप की चौथी मंजिल के ओपन डेक पर यह फाइट होगी। वे रूसी बॉक्सर आर्टिश लोपसन से भिड़ेंगे। 35 साल के विजेंदर ने अभी तक खेले अपने सभी 12 प्रोफेशनल मुकाबले जीते हैं जबकि रूस के 26 साल के लोपसन ने 6 में से 4 फाइट जीती हैं। यह फाइट विजेंदर के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे काफी समय से रिंग से बाहर हैं।
विजेंदर सिंह ने आखिरी फाइनल 2019 में लड़ी थी
उन्होंने अपनी आखिरी फाइट नवंबर 2019 में लड़ी थी, जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स एडमू को हराया था। यह विजेंदर के लिए कम बैक फाइट होगी। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेंदर ने 12 में से 8 फाइट में विरोधी को नॉकअाउट किया है। वे भारत में पांचवीं फाइट लड़ेंगे। इससे पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर में विजेंदर के मुकाबले हो चुके हैं। विजेंदर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं।
50% फैंस को एंट्री रहेगी
फाइट के लिए फैंस में काफी उत्साह है। यह कैसिनो शिप बॉक्सिंग के आयोजन स्थल के भागीदार के रूप में जुड़ा है। फाइट में 50% फैंस को एंट्री दी गई है। करीब 350 फैंस मौजूद रहेंगे।