Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखंड सीएम रावत पर भड़की अमिताभ बच्चन की पोती नव्या, कहा- मानसिकता बदलो

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को कुर्सी संभालने अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए। उससे पहले वह विवादों में आ गए हैं। उन्होंने महिलाओं को लेकर बयान दिया है, जिसपर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। बता दें सीएम रावत ने लड़कियों के फटी जींस पहने पर बयान दिया है। उनके बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भी भड़क गई है।

दरअसल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फटी जींस पहनना स्टेटस सिंबल हो गया है। जिसने फटी जिंस पहनी वो बड़े पिता का बेटा हो गया। उन्होंने कहा, ‘चकाचौंध के पीछे नौजवान और युवतियां भाग रही हैं।’ यह बात रावत ने बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने एक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार वो हवाई जहाज से यात्रा कर रहे थे। तब उनके बगल की सीट पर एक महिला बैठी थी। महिला की जींस घुटनों में फटी हुई थी। सीएम तीरथ ने कहा कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार है। महिलाएं समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।

तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर नव्या नवेली नंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फटी जींस पहने फोटो शेयर की है। नव्या ने लिखा कि हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलो। मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। धन्यवाद। मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी। नव्या ने कहा, ‘हैरान करने वाली चीज सिर्फ ऐसे मैसेज और कमेंट्स हैं, जिन्हें सोसाइटी में भेजा रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *