Fri. Nov 1st, 2024

उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 480 पदों पर भर्ती के लिए मांगे एप्लीकेशन, बिना परीक्षा 10वीं पास कैंडिडेट्स की होगी भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के कुल 480 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर मध्य रेलवे में फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन के कुल 480 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 16 अप्रैल तक जारी रहेगी।।

पदों की संख्या- 480

योग्यता

अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 साल जबकि अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल- 170 रुपए
  • SC/ST और महिला- 70 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को किसी तरह की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देनी होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 मार्च
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 16 अप्रैल

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स एप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन से पहले कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन पढ़ लें। आवेदन में गलती होने पर इसे रिजेक्ट किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *