पुरुलिया की रैली में बोले पीएम मोदी, दीदी बोले खेला होबे, BJP बोले विकास होबे

कलकत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है।वनवास के दौरान भगवान राम यहां से गुजरे थे। तब माता सीता को प्यास लगी तो रामजी ने बाण जमीन पर मारा तो पानी की धारा फूट पड़ी थी। ऐसा था पुरुलिया का जलस्तर, लेकिन टीएमसी और वामदलों ने सिंचाई के लिए कुछ नहीं किया। आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है। यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें। यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
TMC सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को दिया – जल संकट। इन लोगों ने पुरुलिया को दिया – पलायन। इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया – भेदभाव भरा शासन। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान बनाई है देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में।
बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।
यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है। जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए। वहां अब जल संकट दूर हो रहा है। वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं।