Sat. Nov 23rd, 2024

रायपुर के मैदान में सचिन ने लगाए चौके-छक्के, पूरा किया दूसरा अर्धशतक, 12 रनों से जीते इंडिया वाले, टीम पहुंची फाइनल में

मैच का आखिरी ओवर इरफान पठान कर रहे थे। जीत के लिए वेस्टइंडीज को 3 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। स्टैंड में बैठे वेस्टइंडीज के कप्तान नाखुश दिख रहे थे। स्ट्राइक पर टीनो बेस्ट थे। इरफान की गेंद पर बेस्ट ने शॉट खेलते हुए गेंद को हवा में घुमा दिया। पीछे खड़े विकेट कीपर नमन ओझा ने इनका कैच लपक लिया। वेस्टइंडजी के कप्तान लारा की नाराजगी कैमरे में भी कैद हुई। इसके बाद बेन स्ट्राइक पर आए। बची दो गेंदों में ये भी कुछ न कर सके और जीत इंडिया लेजेंड्स खेमे में आ गई।

           तस्वीर में क्रिकेट के दो लेजेंड्स हैं। मैच के दौरान सचिन और लारा की दोस्ती के सीन भी दिखे।
तस्वीर में क्रिकेट के दो लेजेंड्स हैं। मैच के दौरान सचिन और लारा की दोस्ती के सीन भी दिखे।

भारत ने इस मैच को जीतकर अब अपनी जगह फाइनल में बना ली है। इस मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें युवराज के बैक टू बैक लगे 3 सिक्सर ने मैच के रोमांच को बढ़ा दिया। यूसुफ पठान ने भी बेहतरीन बैटिंग की 3 छक्के और दो चौके लगाकर 37 रन स्कोर किए। इसके बाद 219 रनों के टारगेट का पीछा करने वेस्टइंडीज की टीम मैदान में आई। मगर 20 ओवर में इस टीम के खिलाड़ी 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाए।

 

    युवराज ने बैक टू बैक इस मैच में तीन छक्के जड़े।
                                     युवराज ने बैक टू बैक इस मैच में तीन छक्के जड़े।

 

इससे पहले वेस्टइंडीज के बेन ने पहला ओवर किया। पिच पर सचिन-सहवाग की जोड़ी थी। पहला स्ट्राइक सहवाग ने ले रखा था। बॉल के आते ही उसे बाउंड्री के पार भेजा और चौके का ये शॉर्ट देखकर भीड़ भी इंडिया…इंडिया का शोर मचाने लगी। इसके बाद एक और चौका जड़ने में सहवाग कामयाब रहे। सहवाग ने 4 गेंदों में 11 रन जुटाए। 17 गेंदो में 35 रन बनाकर आउट हो गए। मैदान का ये मोमेंट रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का है। बुधवार को यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया।

 

           मैदान पर आते ही भीड़ सचिन..सचिन और मार वीरू मार कहकर शोर मचाती रही
मैदान पर आते ही भीड़ सचिन..सचिन और मार वीरू मार कहकर शोर मचाती रही

 

सहवाग के बाद मैदान में मोहम्मद कैफ आए। दूसरी तरफ सचिन थे। जब स्ट्राइक पर सचिन आए तो मैच में अपनी पहली गेंद को खेलते हुए एक रन स्कोर किया। 29 के स्कोर पर सचिन टीनो बेस्ट की गेंद को समझ नहीं पाए। स्टंप के किनारे से बॉल पीछे की तरफ गई, सचिन ने कैफ को रन लेन की कॉल दी और दौड़ पड़े। मगर बॉल विकेट कीपर जैकब के हाथ में गई। सचिन बीच से ही वापस क्रीज पर आए और अपना विकेट बचाया। जैकब का थ्रो स्टंप पर नहीं लगा। 11 ओवर खत्म होने पर इंडिया ने 102 रन स्कोर कर लिए थे। सचिन ने रायपुर के मैदान में दूसरा अर्धशतक लगाया।

 

       सचिन इस मैच में 65 रन बनाकर कैच आउट हुए।
सचिन इस मैच में 65 रन बनाकर कैच आउट हुए।

 

पिछले मैच में इंडिया की परफॉर्मेंस
4 दिन पहले इंडिया के लेजेंड्स द आफ्रिका के खिलाफ मैदान पर थे। रायपुर के मैदान में सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी में अर्धशतक जड़ा। 37 गेंदों में मास्टर ब्लास्टर ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। सचिन ने कुल 60 रन बनाए मगर इसके बाद वो कैच आउट हो गए। इनके बाद मौजूद मैच में सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने बनाए। लगातार 4 छक्के लगाकर युवराज ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस मैच में दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे और जीत का ताज इंडिया के सिर था।

 

    तस्वीर रायपुर की है। पिछले मैच में युवराज ने 4 छक्के लगाए थे।
तस्वीर रायपुर की है। पिछले मैच में युवराज ने 4 छक्के लगाए थे।

पिछले मैच में वेस्ट इंडीज का कमाल
मंगलवार की शाम को खेले गए रोड सेफ्टी क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया था। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों मे तीन विकेट खोकर 186 रन बनाए। ये मजबूत स्कोर था। जिसे हासिल करना वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल माना जा रहा था। ड्वायन स्मिथ ने 58 रन, 31 गेंदों पर बनाए। इस खिलाड़ी ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। नरसिंह देवनारायण 53 रन बनाए। इन शानदार अर्धशतकों की मदद से कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से हरा दिया था।

  तस्वीर मंगवलवार को खेले गए मैच की है जब लारा की टीम ने इंग्लैंड को हराया।
       तस्वीर मंगवलवार को खेले गए मैच की है जब लारा की टीम ने इंग्लैंड को हराया।

अगले मैच
18 मार्च गुरुवार को रेस्ट डे है। 19 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का सामना होगा। इसके बाद 20 मार्च को कोई मैच नहीं है। 21 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।

  तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। इस कैच की वजह से ही बुधवार को सहवाग आउट हुए।
  तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। इस कैच की वजह से ही बुधवार को सहवाग आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *