Sat. Nov 23rd, 2024

आज फिर बारिश राजधानी समेत ग्वालियर, रीवा, सागर, होशंगाबाद संभाग में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश की राजधानी समेत कई हिस्सों में गुरुवार से लगातार बारिश या बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गरज चमक के साथ बारिश और ओले एवं बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार रात के बाद मौसम साफ हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सागर, होशंगाबाद संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही ओले और बिजली भी गिरने का अनुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आगे और गिरावट आएंगी। मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक मौसम साफ हो सकता है। बता दें बारिश का कारण पूर्वी राजस्थान में सिस्टम बनना और मराठवाड़ा के पास बने ऊपरी हवा के चक्रवात है। मौसम में अभी नमी हाेने के कारण आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

भोपाल में 10 एमएम बारिश दर्ज

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत कई संभाग के हिस्सों के बारिश दर्ज की गई। इसमें भोपाल में 10.0 एमएम, मलाजखंड में 0.4 एमएम, सागर 7.8 एमएम, रायसेन 9.8 एमएम, दमोह 5.0 एमएम, होशंगाबाद 0.2 एमएम, पचमढ़ी 5.8 एमएम, बैतूल 3.0 एमएम, छिदवाड़ा 1.0 एममए, गुना 3.8 एममए बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शाजापुर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जेन, दतिया में बूंदाबांदी हुई।

खंडवा में अधिकतम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान खंडवा में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान मंडला में 15.3 दर्ज किया गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *