Sat. Nov 23rd, 2024

पीवी सिंधु ने 3 साल पुरानी हार का बदला लिया:तीसरी सीड जापान की अकाने यामागूची को हराकर ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लक्ष्य सेन हारे

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में वुमंस सिगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीसरी सीड जापान की अकाने यामागूची को 16-21, 21-16, 21-19 से हराया। यह मैच 76 मिनट तक चला। वहीं, मेंस सिंगल्स में 19 साल के लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वे 2018 में यहां अंतिम चार में पहुंची थीं। तब सेमीफाइनल में सिंधु को यामागूची से ही हार झेलनी पड़ी थी। यानी सिंधु ने जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन साल पहले मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है।

अब तक 18 भिड़ंत में सिंधु की 11वीं जीत
यह पीवी सिंधु और यामागूची के बीच अब तक की 18वीं भिड़ंत थी। इसमें सिंधु ने 11वीं बार जीत हासिल की है। इससे पहले दोनों के बीच आखिरी मुकाबला दिसंबर 2019 में वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हुआ था। तब यामागूची ने सिंधु को 18-21, 21-18, 21-8 से हराया था। सिंधु ने इस जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद जीत हासिल की है।

पीवी सिंधु और यामागूची पहले गेम में एक समय 3-3 की बराबरी पर थी। यहां से जापानी खिलाड़ी ने जो बढ़त बनाई उसे अंत तक कायम रखा और गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 2-2 की बराबरी पर थीं। इस बार सिंधु ने बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसे उसी अंतर से जीता जिस अंतर से यामागूची ने पहले गेम में जीत हासिल की थी।

तीसरे गेम में कांटे की टक्कर
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे और निर्णायक गेम में कांटे की टक्कर हुई। इसमें 0-0 के बाद दोनों ने 11 बार और एक-दूसरे की बराबरी की। आखिरी बार दोनों 19-19 की बराबरी पर आई। यहां से सिंधु ने लगातार दो पॉइंट जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

अब थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी से होगा मुकाबला
सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की चोचुवोंग पोर्नपावी से होगा। पोर्नपावी ने एक अन्य मैच में अमेरिका की बेइवेन झांग को 7-21, 21-13, 21-9 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा का सामना चौथी सीड थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन से होगा।

कड़े संघर्ष में हारे लक्ष्य सेन

     

मेंस सिंगल्स में भारत के 19 साल के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हार झेलनी पड़ी। उन्हें नीदरलैंड्स के मार्क क्लेजोउ ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-17 से हराया। वहीं, वुमंस डबल्स में भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हार झेलनी पड़ी। उन्हें नीदरलैंड्स की सालेना पिएक और चेरिल सेइनेन की जोड़ी ने 39 मिनट में 24-22, 21-12 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *