भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72 स्मार्टफोन, मिल रहा है 3 हजार रु. तक का कैशबैक; जानिए कीमत-ऑफर की डिटेल
सैमसंग ने 17 मार्च को ग्लोबल ऑसम लॉन्च इवेंट में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 की घोषणा की थी। उस समय कंपनी ने कंपनी ने डिवाइस की भारतीय कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया था। आज (शुक्रवार) को कंपनी ने गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 की भारतीय कीमतों का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी A52 5G मॉडल भारत में लॉन्च नहीं किया है।
फोन IP67 सर्टिफाइड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी A52 और A72 दोनों में ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। कंपनी का दावा है कि नए गैलेक्सी A-सीरीज फोन सिंगल चार्ज में दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72: भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 दोनों ही दो-दो वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।
मॉडल | वैरिएंट | भारत में कीमत (रु.) | यूरोप में कीमत |
गैलेक्सी A52 | 6GB/128GB
8GB/128GB |
26,499
27,999 |
शुरुआती कीमत लगभग 30,200 रु. |
गैलेक्सी A72 | 8GB/128GB
8GB/256GB |
34,999
37,999 |
शुरुआती कीमत लगभग 38,800 रु. |
सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72: ऑफर
- दोनों डिवाइस सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सैमसंग ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तरह गैलेक्सी A72 पर 3 हजार रुपए और गैलेक्सी A52 पर 2 हजार रुपए का इंट्रोडक्टरी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
- इसके अलावा जेस्ट मनी से ईएमआई ट्रांजेक्शन कर खरीदार गैलेक्सी A72 पर 2 हजार रुपए और गैलेक्सी A52 पर 1500 रुपए का कैशबैक ले सकते हैं। फोन पर प्रमुख बैंकों द्वारा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर, जीरो डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग चार्ज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी A52: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ गैलेक्सी A52 एंड्रॉयड 11 पर वन यूआई 3.1 के साथ काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोने में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
- फोन में 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी मिलती है, हालांकि बॉक्स में 15 वॉट का ही चार्जर मिलेगा। फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 159.9×75.1×8.4mm है।
सैमसंग गैलेक्सी A72: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ सैमसंग गैलेक्सी A72 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच के फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसे 8 जीबी तक की रैम के साथ जोड़ा गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है,जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है, जो गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A52 5G पर भी उपलब्ध है।
- स्टोरेज के मामले में, सैमसंग गैलेक्सी A72 में भी 128 जीबी और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है, बॉक्स में यह चार्जर साथ मिलेगा। फोन सिर्फ 203 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.0×77.4×8.4 मिमी है।