मुक्केबाज विजेंदर की प्रोफेशनल करियर में पहली हार:रूस के लोपसन ने पांचवें राउंड में नॉकआउट किया, भारत में पहली बार हुआ पे पर व्यू मॉडल पर प्रसारण
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को प्रोफेशनल करियर में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। रूस के मुक्केबाज आर्टिश लोपसन ने विजेंदर को शुक्रवार रात मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप की चौथी मंजिल पर हुई बाउट में पांचवें राउंड में टेक्निकल नॉकआउट के आधार पर हराया। 35 साल के विजेंदर ने इससे पहले अपने प्रोफेशनल करियर में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। दूसरी ओर 26 साल के लोपसन ने 7 में से 5वीं फाइट जीती है।
15 महीने से बाउट न लड़ने का दिखा असर
विजेंदर ने अपनी आखिरी फाइट नवंबर 2019 में लड़ी थी। उसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स एडमू को हराया था। इतने लंबे समय के बाद कमबैक करने का असर विजेंदर के प्रदर्शन पर भी दिखा। पहले चार राउंड में वे सिर्फ दूसरे राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर सके। पहले, तीसरे और चौथे में रूसी मुक्केबाज हावी रहा। पांचवें राउंड में उसकी ताकतवर पंच के बाद विजेंदर को मुकाबला छोड़ना पड़ा।
विजेंदर ने 8 बार विपक्षी को किया था नॉकआउट
प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेंदर ने इससे पहले 12 में से 8 फाइट में विरोधी को नॉकआउट किया था। वे भारत में पांचवीं बाउट लड़ रहे थे। इससे पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर में विजेंदर के मुकाबले हो चुके थे। विजेंदर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन थे।
पहली बार पे पर व्यू
यह बाउट पे पर व्यू थी। यानी मुकाबला देखने वालों को बुक माई शो पर इसके लिए 99 रुपए चुकाने थे। भारत में पहली बार पे पर व्यू मॉडल के आधार पर कोई बाउट हुई है। यह बाउट कितनी कामयाब रही, इसके बारे में बुक माई शो जल्द ही आंकड़े जारी करने वाली है। हालांकि बाउट खत्म होने तक मुकाबले के पेज पर सिर्फ 225 लोगों ने इसके लिए रुचि दिखाई थी। विजेंदर के मुकाबले से पहले 6 और बाउट भी लड़ी गई। इसमें एक वुमंस बाउट भी थी।