लगातार छठी सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच आज मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया जहां लगातार छठी टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीतने पर रहेंगी.
फरवरी 2019 से टी20 सीरीज हारा नहीं है भारत
टीम इंडिया को टी20 सीरीज में पिछली हार फरवरी 2019 में मिली थी. जब ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने तब दो मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया को क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से इंडिया ने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, एक बार फिर वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दी है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.
इंडिया-इंग्लैंड के हेड-टू-हेड आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 18 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें 9 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 9 ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं भारतीय सरज़ीमन पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों पांच-पांच मुकाबलों में जीत मिली है.
धीमी पिच पर खेला जा सकता है फाइनल मुकाबला
रिपोर्ट की मानें तो सीरीज का फाइनल मुकाबला धामी विकेट पर खेला जा सकता है. दरअसल, इस सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी, जिससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी हो गए थे. लेकिन चौथे मुकाबले में पिच काफी स्लो थी, जिससे तेज गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिल रहा था. पांचवें टी20 में भी पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद हो सकती है.
एक बदलाव कर सकती है टीम इंडिया
चौथे टी20 में शानदार जीत के बावजूद पांचवें मुकाबले में कप्तान विराट कोहली एक बदलाव के साथ अंग्रेजों का सामना कर सकते हैं. लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की जगह आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अगर कोहली फाइनल में तेवतिया को चांस नहीं देते हैं तो सुंदर की जगह युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है.