Sat. Nov 2nd, 2024

क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक:मुख्यमंत्री ने कहा-20 से अधिक संख्या में कोई आयोजन नहीं होगा; महाराष्ट्र से लगे जिले विशेष सतर्कता रखें, जनप्रतिनिधि- अफसर मास्क पहनें

भोपाल । मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में 20 अधिक संख्या नहीं होगी। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। इसलिए महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाएग। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों की कोराना को लेकर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्याें से बात की। इस दौरान विधायक ओर सांसद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिध और अफसर भी मास्क लगाएं।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा- स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं। सीएम ने कहा कि लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर,मास्क लगाने की समझाइश दें। उन लोगों को रोकें- टोकें, जिन्होंने मास्क नहीं लगाए। इसमें धर्मगुरु भी सहयोग करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव माेहम्मद सुनेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना इंदौर से 27% और भोपाल से 25% केस आ रहे। यह चिंताजनक है और दोनों शहरों में ज्यादा सतर्क रहने और एहितयात बरतने की जरुरत है। बैठक में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र और स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।
स्व सहायता समूह करेंगे मास्क की आपूर्ति
काेरोना काल में मास्क बनाने का काम स्व सहायता समूहों की महिलाओं को दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि मास्क लगाने अभियान फिर से शुरु किया जा रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मास्क स्व सहायता समूहों से बनवाएं।
अशोक नगर में नहीं लगेगा होली का मेला
बैठक में बताया गया कि रतलाम में राजस्थान और गुजरात सीमा पर चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। आशोक में हर साल होने वाला होली मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह निवाड़ी जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। ऐसे में झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा पर चैंिकंग प्वाइंट पर सतर्कता बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *