Sat. Nov 2nd, 2024

बाइक को बचाने में बस ने मारी आटो रिक्शा को टक्कर, 13 लोगों की मौत

ग्वालियर  । पुरानी छावनी थानान्तर्गत आनंदपुरम ट्रस्ट के सामने बाइक सवार दूधवाले काे बचाने के लिए बस चालक ने आटाे में टक्कर मार दी। हादसे में आटाे के परखच्चे उड़ गए आैर 13 लाेगाें की माैत हाे गई। वहीं इस मामले में परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद परिवहन मंत्री गाेविंद सिंह ने आरटीआे काे सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। घटना की जानकारी लगने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, विधायक प्रवीण पाठक भी पीएम हाउस पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने मृतकाें के परिजनाें काे चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घाेषणा की। उधर गुस्साए स्वजनाें ने शवाें काे ले जाने से इंकार कर दिया आैर पीएम हाउस पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि मृतकाें के परिवार के एक-एक सदस्य काे नाैकरी आैर दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

प्रशासन ने स्वजनाें काे आश्वासन दिया कि पांच लाख की मदद सीएम आैर दाे लाख की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव भेजा जाएगा ताे स्वजन शांत हुए। इसके बाद अत्येष्टी के लिए जब प्रशासन ने बीस हजार देने की बात कही ताे विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि पचास हजार रुपये की राशि दी जाए। प्रशासन ने जब इस मांग काे स्वीकार कर लिया तब स्वजन शव लेकर रवाना हुए।

कैसे हुआ हादसाः आटाे ग्वालियर से मुरैना राेड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस क्रमांक एमपी 07-6882 मुरैना से ग्वालियर की तरफ आ रही थी। बस जब आनंदपुरम ट्रस्ट के सामने पहुंची ताे अचानक एक बाइक सवार दूधवाला सामने आ गया, बस ने दूधवाले काे बचाने के लिए जब गाड़ी काे माेड़ा ताे आटाे से टक्कर हाे गई। इस हादसे में आटाे में सवार तेरह लाेगाें की माैत हुई है।

खाना बनाने गईं थीः हादसे में मरने वालों में आटो रिक्शा में सवार 12 महिलाएं और चालक शामिल हैं। इन महिलाओं काे पाेषण आहार ठेकेदार ने मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए ठेकेदार ने बुलाया था। महिलाएं दो आटो रिक्शा में वापस घर लौट रही थीं, लेकिन एक आटो रास्ते में खराब हो गया और ये सभी एक ही रिक्शा में सवार हो गईं। इसके बाद बाद आगे चलकर वाहन एक बस से टकरा गया।

आरटीआे काे किया सस्पेंडः सीधा हादसे के बाद परिवहन विभाग ने कुछ दिन आेवरलाेड वाहनाें पर कार्रवाई करके इतीश्री कर ली। जाे अाटाे दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसमें भी क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी। इस घटना काे लेकर परिवहन मंत्री गाेविंद सिंह ने दुख जताया है, साथ ही आरटीआे काे सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि ग्वालियर में बस और आटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति! मैं और प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी।

हादसे में इनकी हुई माैतः कमला राठाैर, गीता राठाैर पति बंटी राठाैर उम्र 37 निवासी शिव कालाेनी, अनीता पति महेश पाल उम्र 37, ऊषा पति गिर्राज राठाैर उम्र 43 साल, निवासी शिव कालाेनी, आशा पति अवध किशाेर राठाैर उम्र 45 साल निवासी गदाईपुरा, ऊषा पति काेमर जाटव उम्र 37 साल निवासी जडेरूआकलां, राजेंद्र पति प्रकाश सिंह उम्र 40 साल निवासी जडेरूआकलां, मायादेवी पति रामअवतार प्रजापति उम्र 65 साल निवासी पिंटाे पार्क, हटकाे बाई पति बाबूलाल बाथम उम्र 65 साल निवासी पिंटाे पार्क, धर्मेंद्र पुत्र हरदयाल परिहार उम्र 35 साल निवासी प्रीतम विहार कालाेनी, मुन्नी पाल निवासी पिंटाे पार्क, गुड्डी उम्र 40 साल, लक्ष्मी पति केशव उम्र 27 साल निवासी जडेरूआ की हादसे में माैत हाे गई।

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, ग्वालियर में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में कई लोगो के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *