11 बजे दो मिनट के लिए बजा सायरन, लोगों ने लिया मास्क पहनने का संकल्प
भोपाल। कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने के लिए सुबह 11 बजे पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाया गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने का संकल्प लिया। भोपाल के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सायरन बजने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बनाए गए गोले में खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, 11 बज चुके हैं। सायरन की आवाज सुनते ही सब अपनी जगह पर 2 मिनट के लिए रुक जाएं और यह सुनिश्चित करें कि आपने मास्क लगाकर रखा है या नहीं। अपने आसपास के लोगों को भी मास्क लगाने के लिए टोकें और आपस में उचित दूरी बना लें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने का संकल्प लेने का निवेदन लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह गंभीर संकट है, हमें सावधान रहना होगा। कोरोना से बचाने के तीन उपाय हैं, मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करना और अपने हाथ सेनेटाइज करना। उन्होंने अपील की कि जो व्यक्ति सक्षम हैं, वे गरीबों को मास्क भेंट करें। कोरोना का वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, अगर हम नहीं संभले तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। कोविड-19 को फिर हराना हमारा वज्र संकल्प है। सुरक्षा का प्रमुख साधन है मास्क। अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं तो आप अपने आस-पास लोगों को खतरे में डाल रहे हैं।