Mon. Nov 25th, 2024

अप्रैल में आएंगी ये SUV:हुंडई की अल्काजार से लेकर सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस तक, अगले महीने लॉन्च होंगी ये 5 दमदार कारें

अगले महीने कई कंपनियां अपनी नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV लॉन्च करने वाली हैं। इनमें महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों के साथ फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन भी आने वाली है। कंपनी ने अपनी पहली कार की लॉन्चिंग से पहले बुकिंग भी शुरू कर दी है। अप्रैल में लॉन्च होने वाली कई मिड रेंज SUV भी हैं। यानी इन्हें 10 से 11 लाख रुपए के आसपास खरीद पाएंगे। आइए इन सभी के बारे में जानते हैं…

1. हुंडई अल्काजार

हुंडई अपनी क्रेटा बेस्ड अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी अल्काजार 7 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस कार के डिजाइन का स्केच जारी कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है। इंटीरियर की स्केच से पता चलता है कि अल्काजार की सेकंड रो में कैप्टन सीट दिए गए हैं। ये ब्लूलाइन कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस होगी। वहीं सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

2. महिंद्रा TUV 300 प्लस​​​​​​​

 

महिंद्रा अगले महीने अपनी TUV 300 प्लस SUV को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 से 13 लाख रुपए होगी। इस गाड़ी में 9 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन के साथ दिया है।

3. महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक

इस इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग खबरें है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अप्रैल के आखिर तक लॉन्च होगी। वहीं, कुछ में मई लॉन्चिं की बात कही गई है। महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक SUV को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। XUV300 EV महिंद्रा की पहली ऐसी कार भी है जिसका डिजाइन मेड-इन-इंडिया है। यानी इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 370 किलोमीटर का सफर तय करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीतम 18 लाख रुपए हो सकती है।

4. सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस​​​​​​​

सिट्रोएन भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी के साथ एंट्री करने के लिए तैयार है। इसे 7 अप्रलै को लॉन्च किया जाएगा। C5 का सीधा मुकाबला जीप कंपास और हुंडई टक्सन जैसी कारों से होगा। एसयूवी में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 400 एनएम के पीक टॉर्क और अधिकतम 177 पीएस का पावर मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 28 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

5. वोक्सवैगन टिगुआन​​​​​​​

फॉक्सवैगन इंडिया की पावरफुल SUV अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 31 मार्च को भी लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख के करीब हो सकती है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि कंपनी टिगुआन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल में नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें नया मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। ये वॉयस कंट्रोल, मल्टी-फोन पेयरिंग और वायरलेस ऐप-कनेक्ट की सुविधा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *