वीवीएस लक्ष्मण बोले- टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं सूर्यकुमार यादव और इशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि इशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस साल के आखिर में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं . लक्ष्मण ने कहा कि जिस तरह से इशान किशन और सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ मिले मौके को भुनाया, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि इन दोनों को 15 खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में जगह मिलेगी.
गौरतलब है कि 22 साल के इशान और 30 साल के सूर्यकुमार ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इशान ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 32 गेंदो में 56 और सूर्यकुमार ने अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में 31 गेंदो में 57 रन बनाए थे.
लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड ’ में कहा, “यह काफी कठिन सवाल है. क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में कई युवाओं ने मौके का पूरा फायदा उठाया है. लेकिन जिस तरह से ईशान और सूर्यकुमार ने अपनी पहली पारी में खेला, मुझे लगता है कि मेरी 15 खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में दोनों होंगे.”
लक्ष्मण ने आगे कहा, “यह कठिन चयन है लेकिन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं. हालाकि, अभी विश्व कप में काफी समय है. उससे पहले आईपीएल होना है. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी जगह बना सकते हैं और इसकी गुंजाइश है. अभी किसी को विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नहीं कहा जा सकता है.”