कोरोना संक्रमण का बढ़ा प्रकोप, भोपाल में मिले 398 नए मरीज
भोपाल । देश-प्रदेश के साथ-साथ भोपाल में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भोपाल में 3,500 सैंपलों की जांच में 398 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर 11 फीसद से अधिक रही। उधर, प्रदेश में एक दिन के भीतर ही कोरोना मरीजों की संख्या में 200 से ज्यादा का इजाफा हो गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में 1,712 मरीज मिले हैं। 25,505 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 6.7 रही। इससे एक दिन पहले 1502 मरीज मिले थे। पिछले 15 दिन (नौ मार्च) से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मंगलवार को डिंडौरी और अनूपपुर को छोछकर सभी जिलों में मरीज मिले हैं। इसके पहले अक्टूबर में मरीजों की संख्या इस स्तर पर थी। इसके बाद से मरीजों की संख्या लगातर कम होकर फरवरी में एक दिन में सबसे कम 148 पर आ गई थी। मंगलवार को भोपाल में 385, इंदौर में 477, बैतूल में 55, खरगोन में 63 और रतलाम में 60 मरीज मिले थे।
प्रदेश में सक्रिय मरीज भी लगातार बढ़ते हुए 10,047 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 2,766 सक्रिय मरीज भोपाल में हैं। इसके बाद 2,240 मरीज इंदौर में हैं। प्रद्रेश में हर दिन जितने मरीज मिले रहे हैं लगभग उसके आधे ही हर दिन स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
26.90 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
मप्र में बुधवार शाम तक 26 लाख 90 हजार 646 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। 20 मार्च को एक दिन में 3,57,500 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। प्रतिदिन तीन लाख व्यक्तियों को टीका लगाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रति सप्ताह चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार) को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।