सस्ता और दमदार स्मार्टफोन:रियलमी ने 108MP कैमरा वाली 8 सीरीज लॉन्च की, स्पीड के लिए 8GB रैम मिलेगी; शुरुआती कीमत 17999 रुपए
भारतीय बाजार में लो बजट स्मार्टफोन से अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी रियलमी ने 8 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 8 और 8 प्रो आएंगे। इसे बीते साल लॉन्च की गई 7 सीरीज की सफलता के बाद लॉन्च किया गया है। 8 सीरीज में फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जर और 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इसे तीन रैम-स्टोरेज और दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
रियलमी 8 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
रियलमी 8 प्रो के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 है। 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। इसे इनफिनिटी ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी जल्द ही इसका यलो वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। बात करें रियलमी 8 तो इसके 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। वहीं, 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए होगी। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट में खरीद पाएंगे, जिसकी कीमत 16,999 रुपए होगी। ये साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर कलर में मिलेगा।
रियलमी 8 सीरीज की बिक्री 25 मार्च को 12pm पर शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। ये कंपनी के रिटेल स्टोर पर भी मिलेगा। कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10% का डिस्काउंट भी देगी।
रियलमी 8 प्रो स्पेसिफिकेशन
- ये स्मार्ट फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करेगा और एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 पर रन करेगी। फोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्स्ल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ गेमिंग के लिए एड्रेनो 618 GPU मिलेगा। प्रोसेसर को 8GB LPDDR4x रैम से जोड़ा गया है। इसमें 128GB UFS 2.1 स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा पाएंगे।
- फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। फोन का प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। अन्य लेंस में 8 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्स्ल सोनी IMX471 सेंसर दिया है। सेल्फी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाईफाई, 4G, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 50 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 65 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेता है।
रियलमी 8 स्पेसिफिकेशन
- प्रो वैरिएंट की तरह ये भी डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करेगा और एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 पर रन करेगी। फोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्स्ल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ गेमिंग के लिए माली-G76 MC4 GPU दिया है। प्रोसेसर को 8GB LPDDR4x तक रैम से जोड़ा गया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB UFS 2.1 है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा पाएंगे।
- फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। फोन का प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। अन्य लेंस में 8 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्स्ल सोनी IMX471 सेंसर दिया है। सेल्फी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाईफाई, 4G, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।