ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप:12 महीने बाद साइना किसी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं; किदांबी श्रीकांत और ईरा शर्मा ने भी अपनी जगह पक्की की
लंदन ओलिंपिक की मेडलिस्ट साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और ईरा शर्मा फ्रांस में खेले जा रहे ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। इनके अलावा मिक्सड डबल्स में ध्रुव कपिला औरअश्विनी पोनप्पा की जोड़ी और पुरुषों के डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी और कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन की जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
साइना ने फ्रांस की मैरी बैटोमीन से पहला सेट हारने के बाद मैच को जीता
साइना नेहावाल ने प्री क्वार्टरफाइनल में फ्रांस की मैरी बैटोमीन को हराकर 12 महीने बाद किसी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2020 में स्पेन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची। वहीं पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में इंजरी की वजह से पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। बौटोमीन और नेहवाल के बीच चले 51 मिनट इस मुकाबले में पहले राउंड में 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वापसी करते हुए साइना ने बाद के दोनों सेट बौटोमीन से 21-15, 21-10 से जीत लिया। साइना के अलावा महिलाओं के सिंगल्स में इरा शर्मा ने बुल्गारिया की मारिया मित्सोवा को 21-18, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
डबल्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
मिक्सड डबल्स में कपिला और अश्विनी पोनप्पा ने इंग्लैंड के विक्टोरिया विलियम्स और कैलम हेमिंग की जोड़ी को हराया। 32 मिनट तक चले इस मैच में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 21-12, 21-18 से इस मैच को जीत कर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इनके अलावा कपिला ने पुरुषों की डबल्स में ए आर अर्जुन के साथ इंग्लैंड के रोरी ईस्टन और ज़ैच रस को 21-11, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में पहुंचें। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड की कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड से होगा।
वहीं कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन की जोड़ी ने आसानी से डेनमार्क के क्रिस्टेन व मार्कस को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 28 मिनट तक चले इस मैच में कृष्ण और विष्णुवर्धन ने 21-7, 21-13 से हराया।