Fri. Nov 22nd, 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल और मई सेशन की परीक्षा के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल और मई में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। इस बारे में एसेंजी ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि अप्रैल और मई सेशन में होने वाली परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं, दोनों सेशन की परीक्षा के लिए फीस सबमिशन की आखिरी तारीख 05 अप्रैल तय की गई है।

अप्रैल में सिर्फ पेपर 1 की होगी परीक्षा

NTA की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर- 1 यानी बीई/बीटेक कोर्सेस के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगा। बीई/बीटेक कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के पेपर- 1 में शामिल होंगे। वहीं, पेपर 2ए (बी.आर्क) और 2बी (प्लानिंग) के लिए एंट्रेंस एग्जाम मई सेशन में आयोजित की जाएगी।

27 से 30 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

इस बार जेईईमेन की परीक्षा चार सेशन में आयोजित की जा रही है। इसके तहत पहले और दूसरे 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं, चौथे फेज की परीक्षा मई में 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जाएगी।

इससे पहले एजेंसी ने बुधवार रात मार्च सेशन के आयोजित JEE मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, 13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट NTA की वेबसाइट nta.ac.in और JEE मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *