Sat. Nov 23rd, 2024

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव भाजपा के तीनों प्रत्याशी घोषित राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा से रतनलाल जाट और सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल को टिकट

तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैंं। भाजपा ने राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट और सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल को टिकट दी है। गुरुवार देर शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई।

राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया है। दीप्ति के रूप में भाजपा ने नए चेहरे को मौका दिया है। सहाड़ा सीट से पूर्व विधायक और बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रतनलाल जाट को उम्मीदवार बनाया है। रतनलाल पुराने नेता हैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं में उनकी पकड़ मानी जाती है। सहाड़ा में भाजपा ने पहले से ही जाट उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया था। सुजानगढ़ से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है, खेमाराम मेघवाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं।

तीन में से दो उम्मीदवार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ काम कर चुके

भाजपा में चल रही गुटबाजी और खींचतान का असर उम्मीदवार चयन में दिखने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मौजूदा प्रदेश नेतृत्व के बीच मतभेद के बावजूद उम्मीदवार चयन में भाजपा ने सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया है। तीन में से दो उम्मीदवार वसुंधरा राजे के साथ काम कर चुके हैं। खेमाराम मेघवाल वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में खान मंत्री थे, जबकि डॉ. रतनलाल जाट उस वक्त बीज निगम के अध्यक्ष थे। राजसमंद से उम्मीदवार बनाई गई दीप्ति माहेश्वरी की मां किरण माहेश्वरी राजे की कैबिनेट में मंत्री रही थीं।

भाजपा ने उम्मीदवार चयन में मिक्स अप्रोच दिखाई है। राजसमंद में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री को मैदान में उतारकर सहानुभूति कार्ड खेला है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खेमे को राजी करना चुनौती होगा। सुजानगढ़ और सहाड़ा में उम्मीदवार बनाए गए दोनों उम्मीदवार पहले विधायक और मंत्री रह चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *