Sat. Nov 23rd, 2024

वीवो के 5G स्मार्टफोन:भारत में X60 सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें सोनी का कैमरा गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ दिया

वीवो ने भारतीय बाजार में X60 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में X60 प्रो प्लस, X60 प्रो और X60 हैंडसेट आएंगे। कंपनी की ये नई प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज है। वीवो ने इसे सबसे पहले दिसंबर 2020 में चीन में लॉन्च किया था। ये सीरीज ट्रिपल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। ये फोन गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आएंगे।

वीवो X60 प्रो प्लस, X60 प्रो और X60 की कीमत

मॉडल वैरिएंट कीमत
X60 Pro+ 12GB + 256GB 69,990 रुपए
X60 Pro 12GB + 256GB 49,990 रुपए
X60 8GB + 128GB 37,990 रुपए
X60 12GB + 256GB 41,990 रुपए

इन सभी स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसी सीरीज की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाली ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI पर 10% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, वी-शील्ड मोबाइल डैमेज प्रोडक्शन और वीवो अपग्रेड प्रोग्राम की सुविधा भी मिलेगी।

गिंबल स्टेबलाइजेन फीचर: इस फीचर का काम चलने या दौड़ने के दौरान बने रहे वीडियो को हिलने से रोकना है। यानी अगर आप चलते हुए कोई वीडियो शूट कर रहे हैं और आपका हाथ हिल रहा है तब भी वीडियो में इस बात का पता नहीं चलेगा।

वीवो X60 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के फनटच ओएस 11 पर रन करता है। इसमें 6.56-इंच फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्स्ल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन और बॉडी का रेशियो 92.7% है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • ये फोन क्वाड रियर कैमरा से लैस है। इसमें प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल GN1 सेंसर के साथ दिया है। 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX 598 सेंसर गिंबल स्टेबलाइजेशन, 32 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.2 और USB Type-C पोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। फोन में 4,200mAh बैटरी दी है, जो 55W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वीवो X60 प्रो का स्पेसिफिकेशन

  • ये समार्टफोन भी एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के फनटच ओएस 11 पर रन करता है। इसमें भी 6.56-इंच फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्स्ल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन और बॉडी का रेशियो 92.7% है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4X रैम और ऑनबोर्ड 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया है।
  • फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 598 सेंसर है, जो गिंबल स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें दो अन्य लेंस 13 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लि इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5.1 और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में 4,200mAh बैटरी दी है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

वीवो X60 के स्सेपिसिफिकेशन

  • ये समार्टफोन भी एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के फनटच ओएस 11 पर रन करता है। इसमें भी 6.56-इंच फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्स्ल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4X तक रैम और 256GB UFS 3.1 तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 598 सेंसर है, लेकिन इसमें गिंबल स्टेबलाइजेशन नहीं मिलेगा। इसमें दो अन्य लेंस 13 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लि इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5.1 और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में 4,200mAh बैटरी दी है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *