अमेरिका में याद किए गए इरफान:प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने किया दिवंगत अभिनेता को सम्मानित, लेकिन स्टेज पर उनका नाम गलत पढ़ा गया
हाल ही में 32वें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (PGA) अवॉर्ड अनाउंस किए गए। इस दौरान मेमोरियम सेगमेंट में दिवंगत अभिनेता इरफान खान को सम्मानित किया गया। हालांकि, दुर्भाग्य से सेरेमनी में इरफान का नाम का गलत पढ़ा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेरेमनी के दौरान इरफान खान का नाम इरिफ खान पढ़ा गया। सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड अभिनेता किर्क डगलस (पिछले साल जिनकी मौत 103 साल में हुई) और चैडविक बोसमैन (पिछले साल जो 43 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए) को भी याद किया गया।
हॉलीवुड की कई फिल्मों में किया था काम
इरफान खान वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता थे, लेकिन उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था और वहां अपनी खास पहचान बना ली थी। उनकी अंग्रेजी फिल्मों में ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘इन्फर्नो’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘पजल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। भारत की ओर से इरफान की दो फिल्में ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘द लंच बॉक्स’ ऑस्कर में जा चुकी हैं।
पिछले साल अप्रैल में हुआ इरफान का निधन
इरफान खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को कोलोन इन्फेक्शन से हुआ था। वे 53 साल के थे। मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और इंतकाल के पहले तक वे इसका ट्रीटमेंट ले रहे थे। बॉलीवुड फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा कला के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी दे चुकी थी