Sun. Nov 24th, 2024

बीते 24 घंटे 53480 नए कोरोना केस, 16 दिसंबर के बाद रिकॉर्ड 354 मौतें

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण खतरनाक तरीके से लगातार बढ़ते जा रहा है और कुछ राज्यों में स्थित चिंताजनक हो गई है। बीते सात दिन में देश में लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 16 दिसबंर के बाद पहली बार 1 दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय आज सुबह जारी हुई विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना केस आए और 354 लोगों की मौत हुई है, साथ ही इस दौरान 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

अचानक बढ़ने लगे संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र में ही हो रही है। महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के 27,918 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले दो दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 4,760 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल 23,820 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

देश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है, वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी लाई जा रही है। भारत में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। 30 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 19 लाख 40 हजार 99 टीके लगाए गए हैं। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था और 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन राज्यों में कोरोना से मौत अब नहीं

कोरोना से सबसे ज्यादा मौत एक तरह जहां महाराष्ट्र में हो रही है तो वहीं दूसरे ओर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अब कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्यों में कोरोना से मौत नहीं हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed