Mon. May 20th, 2024

गेमिंग के लिए टीवी:LG ने गेमिंग लवर्स के लिए 48-इंच स्क्रीन वाला टीवी लॉन्च किया, इससे वायरलेस स्पीकर भी कनेक्ट कर पाएंगे

साउथ कोरियन कंपनी एलजी (LG) ने भारतीय बाजार में अपना नया OLED 48 CX 4K टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी का खास तौर से उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो गेमिंग और मूवी का पसंद करते हैं। कंपनी का कहना है कि इस टीवी में एनवीडिया G-SYNC सॉफ्टवेयर दिया है। इससे यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इस टीवी की कीमत 1,99,990 रुपए है।

LG OLED 48CX TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इस टीवी का स्क्रीन साइज 48-इंच है। ये 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। टीवी में डॉल्बी विजन IQ और एटम्स ऑप्टिमाइज डॉल्बी विजन दिया है। टीवी गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, एपल एयरप्ले 2 और होमकिट को सपोर्ट करता है। इसमें टू-वे वायरलेस साउंड दिया है। यूजर्स इससे ब्लूटूथ हेडस्ट या साउंडबार वायरेलस कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इस टीवी में अल्फा 9 जनरेशन 3 प्रोसेसर भी दिया है। कंपनी का कहना है कि ये AI साउंड इफेक्ट्स के साथ आता है। इसमें हायर फ्रेम रेट, VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), ALM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), eARC (एन्हांस्ड ऑडियो रिटर्न चैनल), ऑल मीटिंग HDMI 2.1 जैसे लेटेस्ट गेमिंग फीचर्स भी दिए हैं।
  • टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और ऑटोमैटिकली लो-लैग गेम मोड भी दिया है। ये गेमिंग कंसोल से कनेक्ट करने पर ऑटोमैटिकली काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed