ग्वालियर| होली पर पहली बार पुणे से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्री ग्वालियर आए। साेमवार दाेपहर 2.50 बजे आई इस फ्लाइट के सभी यात्रियों का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर सांसद विवेक शेजवलकर ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। वे वेटिंग कक्ष में पहुंचे और यात्रियाें से मिले।

भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी उनके साथ थे, लेकिन इसके बाद किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में इनमें से दाे यात्री काेराेना पाॅजिटिव निकल आए। सांसद का कहना है कि उन्हें यात्रियाें के पाॅजिटिव निकलने की जानकारी नहीं है।

दरअसल, पुणे से आए हर यात्री काे अपनी काेराेना निगेटिव रिपाेर्ट एयरपाेर्ट पर दिखानी थी। 39 में से 21 यात्रियाें ने यह रिपाेर्ट वहां माैजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम काे दिखा दी, लेकिन 18 यात्रियाें के पास टेस्ट रिपाेर्ट नहीं थी। इस कारण इनका एयरपाेर्ट पर सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें दो पुुरुष यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए।