Sun. May 19th, 2024

IPL के लिए RCB का ट्रेनिंग कैंप शुरू:कप्तान कोहली गुरुवार को कैंप में शामिल होंगे; चहल, सिराज और सैनी ने प्रैक्टिस शुरू की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की तैयारी को लेकर मंगलवार से ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है। कप्तान विराट कोहली गुरुवार को कैंप में शामिल होंगे। वहीं, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज समेत 11 खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

RCB फ्रेंचाइजी के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच साइमन कैटिच की देखरेख में ट्रेनिंग कैंप शुरू किया गया है।

इंग्लैंड सीरीज के बाद घर लौटने वाले प्लेयर्स को क्वारैंटाइन रहना जरूरी
जो खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज खेलने के बाद बायो-बबल से बाहर निकलकर टीम के बायो-बबल में आए हैं। उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वहीं, कोहली समेत जिन खिलाड़ियों ने आराम लिया और घर चले गए। उनको 7 दिन क्वारैंटाइन रहना जरूरी होगा। इसके बाद ही वे ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो सकेंगे।

इन 11 खिलाड़ियों ने कैंप जॉइन किया
युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भरत।

9 अप्रैल को होगा IPL का आगाज
IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। पहला मैच RCB को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथ में हैं।

इस सीजन में सभी 8 टीमें 52 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले खेलेंगी। सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed