Sat. Nov 23rd, 2024

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. जानिए इस मैच में CSK की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

9 अप्रैल से दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग शुरू हो रही है. इस साल इसका 14वां एडिशन खेला जाएगा. आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स 10 अप्रैल को इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलेगी. चेन्नई का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. आइये जानें कि इस मैच में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

गायकवाड़-प्लेसिस और कर सकते हैं ओपनिंग

आईपीएल के पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी लचर रहा था. टीम लीग के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं. ऐसे में कप्तान एमएस धोनी के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होने वाला है.

पिछले सीज़न में कप्तान धोनी ने युवा खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था, लेकिन उनका यह दांव उल्टा साबित हुआ था. भले ही पिछले सीज़न में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अंत में टीम को युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ मैच जिताए थे. ऐसे में कप्तान धोनी इस साल उन्हें शुरुआत से ही मौका दे सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गायकवाड़ और प्लेसिस ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर पिछला आईपीएल मिस करने वाले सुरेश रैना खेल सकते हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर अंबाती रायडू और एमएस धोनी का खेलना लगभग तय है.

चार ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है CSK

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई की टीम में कई ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. इसकी वजह से इस साल टीम काफी संतुलित दिख रही है. इस साल टीम में सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली और रविंद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है. ये सभी पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

इसके बाद तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के कंधो पर रह सकती है. शार्दुल ने पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *