Sat. Nov 23rd, 2024

IPL 14: मुंबई में मैचों के आयोजन पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया है यह बड़ा बयान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल के आयोजन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. मुंबई का वानखेड़े मैदान 14वें सीजन के आयोजन के लिए बेहद ही अहम वेन्यू है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा.

सौरव गांगुली का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद मुंबई में पहले से तय सभी मुकाबले खेले जाएंगे. सौरव गांगुली ने कहा, ”मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन होगा. एक बार आप बायो बबल में हैं तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता. यूएई में भी पिछले साल ऐसे मामले सामने आए थे. लेकिन सब कुछ ठीक रहा और हम टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में कामयाब रहे.”

दरअसल, महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. इसीलिए ऐसी मांग हो रही थी कि मुंबई में होने वाले मैचों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए.

मुंबई में ही होगा मैचों का आयोजन

लेकिन बीसीसीआई के अधिकारी इस बात को मुमकिन नहीं मानते. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ”अब इसमें देरी हो चुकी है. मुंबई से मैचों को नहीं हटाया जा सकता है. खिलाड़ी बायो बबल में हैं और किसी बात की कोई परेशानी नहीं है. हैदराबाद बैकअप वेन्यू है पर एक हफ्ते से कम वक्त में मैचों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि आईपीएल के शुरुआती चरण में छह टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं. मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन 10 से 24 अप्रैल से बीच होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *