Sun. Nov 24th, 2024

राजसमंद के रण में अजय माकन:आज पहली बार गहलोत, डोटासरा और पायलट की गैर-मौजूदगी में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे, दिल्ली से सीधे उदयपुर आएंगे

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के रण में अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी उतर चुके हैं। अजय माकन मंगलवार को दिल्ली से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां से वह सड़क मार्ग से राजसमंद के लिए रवाना होंगे। राजसमंद में अजय माकन कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में जनसभा में शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार करेंगे।

अकेले अजय माकन संभालेंगे कमान

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन राजसमंद में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के सिलसिले में उदयपुर पहुंच रहे हैं। पहली बार ऐसा होगा जब अजय माकन अकेले चुनावी रण में उतर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करते नजर आएंगे। इससे पहले अजय माकन दो बार प्रदेश प्रभारी बनने के बाद उदयपुर पहुंच चुके हैं। तब उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद थे।

मंगलवार को पहली बार अजय माकन के साथ इनमें से कोई भी नेता मौजूद नहीं रहेगा। इस दौरान माकन अकेले ही राजसमंद के रण में कांग्रेस पार्टी के लिए रणनीति तैयार करेंगे। जो अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि अजय माकन राजसमंद के बाद सहारा और सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने जाएंगे।

बीजेपी के लिए संगठन महामंत्री करेंगे प्रचार
राजसमंद के रण में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन जहां पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी राजसमंद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। चंद्रशेखर बुधवार को राजसमंद में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके साथ ही वह बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के लिए डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे। इससे पहले दीप्ति के लिए बीजेपी सांसद दीया कुमारी कैंपेनिंग कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed