नोकिया के ऑडियो डिवाइस:कंपनी ने भारत में ब्लूटूथ नेकबैंड और ट्रू वायरलेस स्टीरियो लॉन्च किए, 10 मिनट में 9 घंटे का प्लेबैक मिलेगा
नोकिया ने भारतीय बाजार में ब्लूटूथ नेकबैंड और ट्रू वायरलेस स्टीरियो लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किया था तब ये साफ हो गया था कि वो अपने नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च करेगी। कंपनी के ब्लूटूथ हेडसेट का मॉडल T2000 और TWS का मॉडल नंबर ANC T3110 है। कंपनी ने इन्हें यंग जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया है।
नोकिया ऑडियो डिवाइस की कीमत
नोकिए ब्लूटूथ हेडसेट T2000 की कीमत 1,999 रुपए है। वहीं, TWS ANC T3110 की कीमत 3,999 रुपए है। इन दोनों की बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
नोकिए हेडसेट और TWS के स्पेसिफिकेशन
- इसमें क्वालकॉम QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट है, जो क्वालकॉम cVc एको कैंसलैशन और नॉइस सप्रेशन टक्नॉलजी से लैस है। यह टेक्नॉलजी बैकग्राउंड नॉइज और साउंड को कम करती है और कॉल रिसीवर द्वारा क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देती है।
- इस हेडसेट में क्वालकॉम aptX HD ऑडियो टेक्नॉलजी भी है जिसे खासतौर पर 24-bit HD ब्लूटूथ ऑडियो डिलीवर के लिए डिजाइन किया है। यह म्यूजिक की हर डिटेल देती है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी है।
- हेडसेट में एक रैपिड चार्जिंग फीचर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट में 9 घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है। इस हेडसेट पर यूजर दूसरे डिवाइसेज के बीच डबल टैप करके स्विच कर सकते हैं।
- नोकिया ट्रू वायरलेस ANC T3110 में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर दिया है। इस ईयरफोन में वाटरप्रूफ IPX7 टेक्नॉलजी दी है। कंपनी के मुताबिक, यह कंज्यूमर फ्रेंडली है और कानों में काफी सुविधाजनक रहते हैं।
- ये ईयरफोन ना केवल बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी डिलीवर करते हैं, बल्कि स्मूथ कॉलिंग एक्सपीरियंस भी देते हैं। ये ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है।