ग्वालियर। गरीब किसानों से आयुष्मान कार्ड के नाम पर उनकी मेहनत की कमाई ठगने वाले शातिर दिमाग को पुलिस ने अमित होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार था। मंगलवार रात उसके शहर के एक होटल पर बर्थडे पार्टी मनाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हजीरा पुलिस बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी। ठगी के आरोपी पर 3 हजार रुपए का नकद इनाम भी घोषित था।

हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन हजार रुपए का इनामी बिरला नगर स्थित अमित होटल पर पार्टी मनाने आया हुआ है। सूचना पर ASI शैलेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक धर्मेन्द्र, अनुज, गिरजा शंकर, राजकुमार, राजेश कटरोलिया की टीम बनाकर आरोपी की घेराबंदी के लिए भेजी। पुलिस टीम को देखते ही खाना खा रहे एक युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर बिरलानगर पुल पर पुलिस ने उसे से पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम नॉटी उर्फ आकाश नरवरिया निवासी अरेले का पुरा थाना गोरमी भिण्ड हाल निवासी मां वैष्णो पुरम बताया। साथ ही बताया कि उस पर धोखाधड़ी के मामले में 3 हजार रुपए का इनाम घोषित हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने लगवाए अंगूठे, ठगे लाखों रुपए

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आरोपी ने डबरा तथा पिछोर इलाके में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर किसानों से उनके आधार कार्ड लेकर थम्ब इम्प्रेशन लिए और खाते खाली कर दिए। इस मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बैंक खाते की जानकारी लेकर रुपए अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करते थे और जब लोगों को शक होने लगा तो वह उनका थम्ब कॉपी कर वारदात को अंजाम देने लगे थे।