ट्रायम्फ की एंट्री लेवल बाइक:भारत में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च की, इसमें 660cc का दमदार इंजन मिलेगा
ब्रिटिश मोरसाइकिल ब्रांड ने ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी नई ट्राइडेंट 660 बाइक लॉन्च कर दी। ये कंपनी सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक भी है। इसकी कीमत 6.95 लाख रुपए है। बाइक में सर्कुलर LED हेडलाइट, 14 लीटर कैपेसिटी वाला सर्कुलर फ्यूल टैंक और शार्ट टेल सेक्शन LED टेललाइट दी है। भारत में इसका मुकाबला कावासाकी Z650, होंडा CB650R और डुकाटी स्क्रैंबलर 800 से हो सकता है।
कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग तो नवंबर 2020 में शुरू कर दी थी। अभी भी इस बाइक को 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी डिलीवरी जल्द शुरू करेगी। इसे 4 कलर ऑप्शन क्रिस्टल व्हाइट, सफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक, सिल्वर आइस + सिल्वर आइस + डायब्लो रेड में खरीद पाएंगे।
बाइक का इंजन और दूसरे स्पेसिफिकेशन
- इसमें 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन दिया गया है, जो 81PS का पावर और 64Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है।
- इसमें सिंगल पीस वाली सीट, टियरड्रॉप रियर व्यू मिरर, बॉडी कलर रेडिएटर काउल और अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। सस्पेंशन 41mm USD फॉर्क्स और रियर में 133.5mm का एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है।
- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल ABL दिया गया है। ये टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आता है।
- राइडिंग के दौरान बाइक में आप कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 310mm का डिस्क और रियर व्हील में 255mm का डिस्क ब्रेक दिया है।