Sun. Nov 24th, 2024

भारत के प्रमुख कॉफी ब्रैंड बरिस्ता ने चंडीगढ़ में सेक्टर-26 के पॉश मार्केट में अपने ऑल डे डाइनिंग फॉर्मेट डाइनर का शुभारंभ किया

चंडीगढ़ : हेलो चंडीगढ़ के लोगों ! आपके लिए खुशखबरी है। भारत में कॉफी कल्चर में अग्रणी  बरिस्ता कॉफी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में ऑल डे डाइनिंग फॉर्मेट डाइनर’ को लॉन्च किया है। इस फ्लैगशिप फॉर्मेट के साथ बरिस्ता कॉफी के स्टोर्स की संख्या 260 से ज्यादा हो गई है। पंजाब में बरिस्ता के 60 से ज्यादा कैफे हैं।

 बरिस्ता द्वारा लॉन्च डाइनर 2200 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला है। यह बरिस्ता के हाउस का फ्लैगशिप कॉन्सेप्ट है। बेमिसाल डिजाइन और जबर्दस्त स्टाइल का यह डाइनिंग फॉर्मेट उन मेहमानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो तरह-तरह के लजीज फूड आइटम्स और ड्रिंक्स का तनाव मुक्त और शांत माहौल में मजा उठाने चाहते हैं।  हमारे शेफ्स की टीम ने खान-पान में स्थानीय लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर बेहतरीन मेन्यू बनाया है। यहां आपको इटैलियन, कॉन्टिनेंटल और इंडियन फ्यूजन फूड्स का लाजवाब स्वाद चखने को मिलेगा। अब मेहमान बरिस्ता के ऑल डे डाइनिंग फॉर्मेट में फ्रेश फूड आइटम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आकर लोग ब्रुशेटा, पास्ता, पिज्जा, ग्रिल्ड सैंडविच, तरह-तरह के केक, ताजा बनाई गई आइसक्रीम और कई मजेदार और स्वादिष्ट पकवानों का मजा अपनी फेवरेट कॉफी के कप के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा यहां ठंडे पेय की कई वैराइटी भी मिलेंगी।

बरिस्ता के सीओओ श्री रजत अग्रवाल का कहना है कि इस क्षेत्र में बरिस्ता की मौजूदा हिस्सेदारी की बुनियाद पर डाइनर का विस्तार किया जाएगा। बरिस्ता में मेहमानों को तरह-तरह के मुंह में पानी लाने वाली डिशेज का स्वाद चखने को मिलेगा, जो इसे दिन में किसी भी समय लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक संपूर्ण फैमिली डेस्टिनेशन बनाता है। इस कैफे की प्लानिंग सभी तरह के मेहमानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनडोर और आउटडोर स्पेस, दोनों, में की गई है। कंपनी ने विस्तार की आक्रामक योजना बनाई है। कंपनी की योजना अगले 2 साल में अलग-अलग ऑपरेटिंग फॉर्मेट में 100 अन्य स्टोर्स खोलने की है।

 चंडीगढ़ में डाइनर बाई बरिस्ता के पार्टनर श्री अमित इंदर सिंह चंडीगढ़ में डाइनर को सबसे पहले लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनका विश्वास है कि बरिस्ता का यह फॉर्मेट थोड़े समय में अपने ऑफर्स से चंडीगढ़ के निवासियों का  दिल जीत लेगा। मार्केट और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह ऑफर अनोखे रूप में पेश किए गए हैं।

हमारे सभी कैफे में कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम-कायदों का पालन किया जाता है। कोविड-19 के दौरान हम अपने कैफे में सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग के सभी प्रावधानों का पालन कर रहे हैं। स्वच्छता के सभी पैमानों का हमारे स्टाफ द्वारा कड़ाई से पालन किया जाता है। इसके अलावा दिन में दो बार नियमित रूप से स्‍क्रीनिंग की जाती है। मौजूदा समय में चार डाइनर बाय बरिस्ता का संचालन किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम इस फॉर्मेट का और विस्तार करेंगे।

इसलिए, डाइनिंग का अनोखा अनुभव करने के लिए आप डाइनर बाय बरिस्‍ता में आइए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *