1800 रुपये वापस नहीं करने पर ग्राहक व उसके साथियाें ने दुकानदार काे पीटा
ग्वालियर। कोतवाली थाना अंतर्गत बेलवेट की दुकान पर पहुंचे ग्राहक व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। ग्राहक के पैसे वापस नहीं करने पर ग्राहक ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। इस पर दुकानदार ने ग्राहक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार मोचीओली में प्रिंस बेलवेट के नाम से मुकेश शिवहरे की दुकान है। 2019 में गोला का मंदिर पर रहने वाले रामराज सिंह भदौरिया बेलवेट लेने पहुंचे थे। रामराज सिंह ने दुकानदार को 1800 रुपये जमाकर कहा था कि उनके घर बेलवेट पहुंचा दें, लेकिन इसके बाद बेलवेट जब उनके घर नहीं पहुंचा तो वह दो साल बाद अपने पैसे वापस लेने आए। जब पैसा वापस मांग रहे थे तो दुकानदार ने देने में आनाकानी की। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। रामराज सिंह व उसके साथ में आए लोगों ने मुकेश शिवहरे व उनके बेटे की पिटाई लगा दी और अपने 1800 रुपये लेकर चले गए। दुकानदार ने थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत की है।दुकानदार कोतवाली थाने पहुंचे और दुकान पर लूट होने की कहानी सुनाई। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें ग्राहक व दुकानदार के साथ विवाद पाया। इसके बाद दुकानदार ने शिकायती आवेदन दिया, जिसमें बताया कि ग्राहक रामराज सिंह ने 2019 में बेलवेट लिया था। अब ग्राहक आया और बोला कि बेलवेट जो भेजा था, उसमें पेपर नहीं लगा था, इसलिए उसके पैसे वापस किए जाएं। जब पैसा वापस करने से इंकार किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गए।