सरकारी नौकरी:पंजाब नेशनल बैंक ने 10वीं पास कैंडिडेट्स से भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 17 अप्रैल तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस
पंजाब नेशनल बैंक ने स्वीपर के 23 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 17 अप्रैल तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स तय समय से पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 23 पद
योग्यता
इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 01-01-2021 को 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन टेस्ट / मेरिट लिस्ट /डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर कर संबंधित दस्तावेजों के साथ नीचे दिए पते पर तय तारीख से पहले भेजनी होगी।
पता – उप सर्कचआरडी विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, सर्कल कार्यालय, त्रिवेंद्रम, व्येशनावी टॉवर, पास रोड अमलथारा तिरुवंतपुरम 695026