Fri. Nov 1st, 2024

जोरदार डिमांड:मारुति ने बीते 6 साल में हर महीने इस कार की 13820 यूनिट बेचीं, अब तक 9 लाख यूनिट बिकीं

मारुति सुजुकी सच में देश की नंबर वन कार कंपनी है। FADA यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी हालिया आंकड़े इसके सबूत देते हैं। FADA की मार्च 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति की कारों के 1,29,412 रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 46.26% रहा। वैसे तो मारुति की तकरीबन सभी कारों की डिमांड अच्छी रही है, लेकिन बलेनो ने जोरदार रफ्तार भरी। कंपनी 6 साल से कम समय में 9 लाख से ज्यादा बलेनो बेच चुकी है।

इस प्रीमियम हैचबैक को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर मार्च 2021 तक यानी 66 महीने के दौरान इसकी कुल 9,12,169 यूनिट बिकी हैं। यानी हर महीने कंपनी ने करीब 13,820 बलेनो बेची हैं। मारुति इसे अपने नेक्सा शोरूम से बेचती है।

बलेनो की तेज रफ्तार
सस्ती लेकिन प्रीमियम हैचबैक कार। बलेनो की कामयाबी का मंत्र यही है। इससे पहले इस कार ने 44 महीने में 6 लाख यूनिट, 51 महीने में 7 लाख यूनिट और 61 महीने में 8 लाख यूनिट बेचने का माइलस्टोन हासिल किया था।

बलेनो का इंजन और स्पेसिफिकेशन

  • बलेनो 2 इंजन ऑप्शन में आती है। पहला 1.2-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल और दूसरा स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।
  • बलेनो के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 21.01 किलोमीटर और CVT गियरबॉक्स वाला इंजन 19.56 किलोमीटर का माइलेज देता है।
  • बलेनो का लुक काफी बोल्ड और अट्रैक्टिव है। 3D ग्राफिक डिजाइन के साथ बोल्ड ग्रिल, नया बंपर, प्रिसिशन कट डुअल-टोन अलॉय वील्ज, LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प और LED रियर कॉम्बिनेशन लैम्प दिए गए हैं।
  • बलेनो की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,745 mm, ऊंचाई 1510mm, व्हीलबेस 2,520mm और बूट स्पेस 339 लीटर है। इसमें पर्याप्त केबिन स्पेस मिलता है। रियर सीट्स आरामदायक हैं।
  • बलेनो में सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा है। इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन), ब्रेक असिस्टेंट, प्री-टेनसिनर, फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ, ISOFIX चाइल्ड रेसिस्टेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर को जोड़ा गया है।

बलेनो के सभी वैरिएंट कीमत

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
सिग्मा पेट्रोल 5.90 लाख रुपए
डेल्टा पेट्रोल 6.65 लाख रुपए
जेटा पेट्रोल 7.18 लाख रुपए
डेल्टा पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड 7.45 लाख रुपए
डेल्टा ऑटोमैटिक पेट्रोल 7.76 लाख रुपए
अल्फा पेट्रोल 7.90 लाख रुपए
जेटा पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड 8.07 लाख रुपए
जेटा ऑटोमैटिक पेट्रोल 8.38 लाख रुपए
अल्फा ऑटोमैटिक पेट्रोल 9.10 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *