24 घंटों में रिकॉर्ड 1,68,912 नए केस, 904 मौत, इन 16 राज्यों में हालात बिगड़े
दिल्ली। भारत में कोरोना के हालात दिन ब दिन भयावह होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 904 लोगों की जान गई है। यह अब एक दिन में संक्रमितों और मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 75,086 डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1,35,27,717 पहुंच गया है। 12,01,009 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है। टीकाकरण का दौर जारी है। देश में अब तक 10,45,28,565 लोगों को टीके लग चुके हैं।
कुल मिलाकर देश के 16 राज्यों में हालात बेकाबू लग रहे हैं। ये राज्य हैं – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल। सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जज और 50 फीसदी से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है। इसके देखते हुए अब जज अपने घरों से ही सुनवाई करेंगे।
हेल्थ इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा गुजरात: गुजरात में भी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गुजरात हाई कोर्ट ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि प्रदेश हेल्थ इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा है। गुजरात में कोरोना के बिगड़ते हालात पर दो पीआईएल दाखिला हो चुकी है और हाई कोर्ट उन पर सुनवाई कर रहा है।