Sat. Nov 23rd, 2024

BAFTA अवॉर्ड्स 2021:इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा अवार्ड्स में किया गया याद, वीडियो क्लीप के जरिए कई दिग्गज कलाकारों को भी दी गई श्रद्धांजलि

द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 की समाप्ति हो चुकी है। दो दिन तक चले BAFTA अवॉर्ड्स के 74वें एडिशन में टोटल 25 कैटेगरी के अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट की गई। इस बीच बाफ्टा अवॉर्ड सेरेमनी के मेमोरियम सेगमेंट में दुनिया भर के कई दिग्गज दिवंगत एक्टर्स को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को भी याद किया गया। दोनों को सीन कोनेरी, किर्क डगलस और चैडविक बॉसमैन जैसे कलाकारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

वीडियो क्लिप के जरिए 40 से ज्यादा कलाकारों को दी श्रद्धांजलि
अवॉर्ड सेरेमनी के मेमोरियम सेगमेंट में एक वीडियो क्लिप के जरिए पिछले साल दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स, टेक्नीशियंस सहित दुनिया के 40 से ज्यादा कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। इरफान खान और ऋषि कपूर बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक थे, लेकिन बीते साल अप्रैल में इन दोनों का निधन हो गया था।

इरफान को ‘लाइफ ऑफ पाई’ के डायलॉग के साथ किया गया याद
वीडियो क्लीप की शुरुआत प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। इसके बाद इरफान खान और ऋषि कपूर सहित अन्य कई कलाकारों को भी श्रद्धांजलि दी गई। वीडियो क्लीप में इरफान को साल 2012 में रिलीज हुई उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ के एक डायलॉग के साथ याद किया गया।

चैडविक बॉसमैन और प्रिंस फिलिप को भी श्रद्धांजलि दी
श्रद्धांजलि दिए जाने वाले कलाकारों में इयान होल्म और बारबरा विंडसर सहित अन्य कलाकारों के नाम भी शामिल रहे। वीडियो क्लीप फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के स्टार चैडविक बॉसमैन को श्रद्धांजलि देने के साथ समाप्त हुआ। सेरेमनी में इसी साल 2 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह चुके प्रिंस फिलिप को याद करते हुए, ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई।

इरफान और ऋषि का पिछले साल अप्रैल में हुआ था निधन
इरफान खान ने पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा था। इसके एक दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का भी निधन हो गया था। दोनों ही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। ऋषि और इरफान दोनों ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी थीं। इरफान ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी शानदार काम किया था और अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *