MP में अप्रैल अंत तक पारा 45 पर:14 अप्रैल के बाद कोई सिस्टम नहीं बनेगा; सबसे ज्यादा खजुराहो, खंडवा, खरगोन, दमोह और दतिया में तापमान बढ़ने का अनुमान
मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। अब प्रदेश के तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार खजुराहो, नौगांव, खंडवा, खरगोन, दमोह, दतिया में अप्रैल के अंत तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्रदेश में धीरे धीरे तापमान में वृद्धि होगी। तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ 12 और 14 अप्रैल को बन रहे है, लेकिन इसका प्रभाव प्रदेश में रहने की संभावना कम है। इसके बाद किसी सिस्टम के नहीं बनने से उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
बैतूल में 20.4 एमएम बारिश
देश में पिछले 24 घंटे में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बैतूल में 20.4 एमएम, दमोह में 8.0 एमएम, सागर में 0.4 एमएम, उमरिया में 8.1 एमएम, टीकमगढ़ में 1.0 एमएम, सतना में 0.4 एमएम और खजुराहो, जबलपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।