कोरोना संक्रमण रोकने पर और सख्त होगी पुलिस, IG ने ली अफसरों की बैठक
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की स्पीड कम करने और संक्रमण चेन तोड़ने के लिए अब पुलिस और सख्त नजर आएगी। यह इशारा मंगलवार सुबह पुलिस कन्ट्रोल रूम में IG ग्वालियर अविनाश शर्मा ने दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलेगा उस क्षेत्र के बीट प्रभारी और थाना प्रभारी भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। क्योंकि उन्होंने समय पर अपनी बीट में निगरानी नहीं की और भीड़ एकत्रित होने दी। IG बोले हैं यह लोगों की जिंदगी का सवाल है और पुलिस को फ्रंट में रह कर लोगों को बचाना है। बैठक में SP अमित सांघी सभी ASP ,CSP व SDOP के साथ थाना प्रभारी मौजूद रहे।
IG ग्वालियर ने पुलिस अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके बाद भी लोग वहां आ जा रहे हैं। अंदर के लोग बाहर घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि ऐसे लोगों को दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ न करने दें। कंटेनमेंट जोन और उसके आसपास सख्त पहरा हो। कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। क्योंकि यहां जरा सी लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। कंटेनमेंट जोन से सिर्फ मेडिकल या अति आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आने और जाने दिया जाए।
बाहर से आकर शहर में संक्रमण ना फैले इसे रोकने के लिए अब जो भी संदिग्ध मिलेगा, उसका सैंपल अब स्टेशन पर ही लिया जाएगा और उसकी पूरी हिस्ट्री भी स्टेशन पर ही दर्ज की जाएगी। साथ ही शहर के नाकों पर भी पुलिस सख्ती बरते। बाहर से आने वाले बाहरों को पूरा चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया जाए। जिससे यदि संक्रमित मिलता है तो तुरंत ही उसे आइसोलेशन में रखा जाए।