बड़ी खबर: 15 अप्रैल से ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू
ग्वालियर । शहर में।लगातार बढ़ रहे कोरोना से परेशान जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेज मेन्ट कमेटी ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते आगामी 15 अप्रैल को सुबह छह बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा जो अभी सप्ताह में दो दिन यानी शनि और रविवार को चल रहा था।
बीते सप्ताह से शहर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से पैर पसार रहा है । हर रोज औसतन पांच सौ पॉजिटिव निकल रहे है जबकि मौतों का आंकड़ा भी बहुत बढ गया है इसके चलते अब चिकित्सा सेवाएं भी चरमराने लगीं है । शासन ने पहले ही यहां शनि और रविवार को लॉक डाउन किया जा रहा था लेकिन इससे भी बेकाबू होते हालात नियंत्रित नही हुए तो आज कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता तथा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सात दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया जाए।