Fri. Nov 15th, 2024

सस्ते 5G फोन का मुकाबला:इसी महीने लॉन्च होगा सैमसंग का सस्ता 5G फोन, 20 हजार रु तक होगी कीमत; आपके लिए ये 4 और ऑप्शंस, जानें क्या है खासियतें

सैमसंग ने भारतीय बाजार में मिड सेगमेंट के पहले 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M42 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपे के बीच हो सकती है। ये कंपनी की M सीरीज का भी पहला 5G स्मार्टफोन है।

इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स ने बताया कि M42 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम मिल सकती है। इसमें ‘नॉक्स सिक्योरिटी’ भी मिलेगी। इस सिक्योरिटी वाला ये M सीरीज का पहला फोन होगा। नॉक्स फोन को मल्टी-लेवल सिक्योरिटी देता है। ये मैलवेयर और मलिशियस थ्रेड्स से फोन के सेंसटिव डेटा को बचाता है।

इस साल कंपनी का फोकस 5G फोन पर
गैलेक्सी M42 5G की बिक्री कंपनी अमेजन इंडिया और सैमसंग डॉट कॉम के साथ अपने रिटेल स्टोर्स से कर सकती है। कंपनी इस साल प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 2 भी 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी S21 के 3 वैरिएंट्स भी 5G को सपोर्ट करेंगे। कंपनी भारत में गैलेक्सी S20 के 5G वैरिएंट भी लॉन्च कर चुकी है।

गैलेक्सी M42 5G के संभावित फीचर्स

  • टिप्सटर अभिषेक यादव और गैजेट डेटा द्वार लीक किए गए डेटा के मुताबिक, फोन में 6.6-इंच HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5,000mAh बैटरी होगी, जो 15W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • स्मार्टफोन में क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 20MP कैमरा मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन का डायमेंशन 75.9mm x 164.4mm x 8.6mm और वजन 190 ग्राम होगा।

भारतीय बाजार के सबसे सस्ते 5G समार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी M42 5G की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन ये 25 हजार से कम कीमत वाला फोन हो सकता है। ये सैमसंग का भले ही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो, लेकिन भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों के सस्ते 5G फोन उपलब्ध हैं।

भारतीय बाजार के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन

मॉडल कीमत
रियलमी X7 5G 19,999 रुपए
मोटो G 5G 20,999 रुपए
Mi 10i 5G 21,999 रुपए
ओप्पो F19 Pro+ 5G 24,790 रुपए
  • रियलमी X7 5G : मीडियाटेक डायमेंनसिटी 800U प्रोसेर, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, 64MP क्वाड कैमरा
  • मोटो G 5G : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, 48MP क्वाड कैमरा
  • Mi 10i 5G : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, 108MP क्वाड कैमरा
  • ओप्पो F19 Pro+ 5G : मीडियाटेक डायमेंनसिटी 800U प्रोसेर, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 48MP क्वाड कैमरा

गैलेक्सी M42 5G का भारत में इनसे होगा मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, M42 5G में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। जबकि इस प्रोसेसर के 5G फोन मोटो G 5G और Mi 10i 5G पहले से भारतीय बाजार में मौजूद हैं। इनकी कीमत क्रमशः 20,999 रुपए और 21,999 रुपए है। ऐसे में सैमसंग को M42 5G की कीमत इन्हीं के करीब रखना होगी, या फिर कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर करना होगी। सस्से 5G फोन में रियलमी X7 5G भी सैमसंग के लिए बड़ी चुनौती है।

भारत में 5G फोन की डिमांड
भारत में 5G सर्विस अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं बावजूद कंपनियां बड़े पैमाने पर 5G फोन की खेप भारत पहुंचाने में जुटी हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 5G रेडी फोन की कीमत में कमी आने से भारत में इस साल 3.80 करोड़ 5G फोन आ सकते हैं। यह नौ गुना सालाना ग्रोथ है और कुल मार्केट का 21 फीसदी है। 2020 की तीसरी तिमाही के अंत में भारत में ऐसे 17 लाख फोन आए थे। 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 40 लाख को पार पहुंच गया था।

वनप्लस का मार्केट शेयर 58%

2020 में 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में चीनी कंपनी वनप्लस का सबसे ज्यादा योगदान रहा। भारत का 58% मार्केट शेयर उसके पास रहा। वहीं, एपल के पास 20% मार्केट शेयर रहा। इसमें आईफोन 12 सीरीज शामिल है। अब रियलमी ने भारतीय बाजार में X7 5G और X7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। रियलमी का लक्ष्य भारत में 5G सेगमेंट में लीडर बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *