Fri. Nov 1st, 2024

65 साल के हुए सतीश कौशिक:असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर की थी करियर की शुरुआत, दो साल के बेटे की मौत से लगा था गहरा सदमा

सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के मशहूर कैरेक्टर कैलेंडर को निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले सतीश कौशिक 65 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 13 अप्रैल, 1956 को महेंद्रगढ़ (पंजाब) में हुआ था। सतीश ने अपना करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ (1983) के जरिए शुरू किया था। उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी।

फिल्म ‘राम-लखन’ (1989) और ‘साजन चले ससुराल’ (1996) के लिए सतीश को दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। एक्टर के अलावा वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी है। कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके सतीश को उनके फनी डायलॉग्स के लिए भी जाना जाता है।

सतीश कौशिक की यादगार फिल्में

सतीश कौशिक की यादगार फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘उत्सव’, ‘सागर’, ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘जमाई राजा’, ‘अंदाज’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हद कर दी आपने’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘उड़ता पंजाब ‘और ‘फन्ने खां’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

बेटे की मौत से लगा था सदमा

रील लाइफ में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सतीश कौशिक की रियल लाइफ कम दुखों भरी नहीं रही। उनके बेटे शानू की मौत ने उन्हें बेहद तोड़कर रख दिया था। मौत के वक्त शानू की उम्र केवल दो साल थी। इसके काफी समय बाद कौशिक के घर में खुशियां आ पाईं। उनके घर 15 जुलाई 2012 को बेटी वंशिका का जन्म सेरोगेसी से हुआ था। उस वक्त सतीश 57 साल के थे। उनके घर में यह खुशी बेटे शानू की मौत के 16 साल बाद आई थी। सतीश ने बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा करते हुए अपने बयान में कहा था, “यह एक बच्चे के लिए हमारे लंबे और दर्दनाक इंतजार का अंत है।”

‘शर्माजी नमकीन’ में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सतीश कौशिक हाल ही में फिल्म ‘कागज’ में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्‍पॉन्‍स भी मिला था। फिल्म को सतीश कौशिक ने खुद ही डायरेक्ट भी किया था। उनकी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लोड रोल में थे। कुछ दिनों पहले ही सतीश कौशिक ने दिल्‍ली में परेश रावल के साथ ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग खत्म की थी। यह फिल्म 4 सितंबर 2021 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *