इंदौर में मिले 1611 नए कोरोना पाजिटिव मरीज, 6 लोगों की मौत
इंदौर। कोरोना महामारी अब शहर में विकराल रूप लेने लगी है। मंगलवार को 1611 मरीज जांच में संक्रमित पाए गए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। लगातार नए मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पताल इंजेक्शन और आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। सोमवार को भी डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित मिले थे। मंगलवार को महामारी की वजह से छह लोगों की जान गई। अब तक मरने वालों की संख्या 1017 हो चुकी है। मंगलवार को कुल सात हजार 760 सैंपलों की जांच की गई थी। अब तक शहर में 82 हजार 597 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 72 हजार 305 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मंगलवार को 714 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए गए। फिलहाल शहर में 9275 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
विजय नगर सहित कई क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में कई जगह माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं। इसमें कुछ नए इलाके भी शामिल किए गए हैं। इनमें विजय नगर स्कीम नंबर-54 के ईके-सेक्टर में मकान नंबर 477 से 487 और 490 से 500 के बीच की गली, न्यू मालवी नगर गली नंबर तीन और राजीव आवास विहार कालोनी स्कीम नंबर 114 ए-ब्लाक भी शामिल है। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। यह माइक्रो कंटेनमेंट एरिया सात दिन के लिए रहेंगे। इस दौरान यहां कोविड संक्रमण के सभी पाजिटिव केस के स्वजन और निकट संपर्क को क्वारंटाइन रहना होगा। साथ ही इन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया की निगरानी के लिए अधिकारियों के दल भी बनाए गए हैं।