तुलसी का पानी रखेगा इन बीमारियों को दूर
नई दिल्ली: मौजूदा समय में जिस तेजी से कोरोना वायरस के नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए खुद को इंफेक्शन से बचाने के लिए अपनी इम्यूनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है. जब बात इम्यूनिटी बढ़ाने की आती है तो उसमें जड़ी बूटियों के साथ ही तुलसी के पत्तों से बनने वाले आयुर्वेदिक काढ़े का जिक्र जरूर होता है. औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी को कई मर्ज की दवा के रूप में जाना जाता है.
इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है तुलसी
आयुर्वेद की मानें तो तुलसी का पत्ता, वात पित्त और कफ इन तीनों दोषों को दूर कर सकता है इसलिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में तुलसी को फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा भी रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी का पत्ता खाने के कई फायदे हैं. आप चाहें तो तुलसी का पत्ता चबाने या तुलसी का काढ़ा पीने की जगह तुलसी ड्रॉप्स का भी सेवन कर सकते हैं. इन दिनों मार्केट में तुलसी ड्रॉप्स भी मिलने लगे हैं. 1 गिलास गर्म पानी में 3-4 बूंद तुलसी ड्रॉप डालकर पीने से भी आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहेगी. साथ ही सूखी और गीली दोनों तरह की खांसी, बलमग और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में भी मदद करती है तुलसी.
-रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी की 3-4 पत्तियां खाएं या फिर तुलसी का रस पीएं. आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों को पानी में खौलाकर उसका पानी भी पी सकते हैं. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, सर्दी-खांसी और गले में खराश की समस्या दूर रहती है और आप बीमारियों से बचे रहते हैं.
-अगर किडनी से जुड़ी कोई समस्या हो तो तुलसी के पत्तों के रस में शहद मिलाकर पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जीरा और दालचीनी, किचन के ये मसाले वजन घटाने में करेंगे मदद
-रोजाना तुलसी के पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर का लेवल सामान्य बना रहता है जिससे डायबिटीज बीमारी का खतरा कम हो जाता है.
-अगर आपको भी अक्सर मुंह में छाले की समस्या रहती है तो आप तुलसी का पानी या तुलसी का काढ़ा पी सकते हैं. ऐसा करने से खून साफ होता है और मुंह के छाले दूर हो जाते हैं.
-जिन लोगों को फ्लू, अस्थमा या सिरदर्द की समस्या हो उन्हें भी तुलसी का पानी या तुलसी का काढ़ा पीना चाहिए. जल्द आराम मिलेगा.