लेकसिटी पहुंची जाह्नवी कपूर:पिछोला झील में बोटिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर, उदयपुर में ही हुई थी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म की शूटिंग

लेकसिटी उदयपुर पर्यटकों के साथ अब बॉलीवुड कलाकारों की भी पसंद बनता जा रहा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर उदयपुर पहुंची है। जहां वह एक एड फिल्म को शूट करने के साथ उदयपुर की झीलों को निहार रही है। इस दौरान जाह्नवी कपूर कभी पिछोला झील में बोटिंग करती नजर आ रही है। तो कभी झील किनारे पिक्चर क्लिक करवा रही है।

जाह्नवी कपूर हाल ही में मालदीप से छुट्टियां बिताकर सोमवार रात उदयपुर पहुंची थी। उसके बाद जाह्नवी उदयपुर की पिछोला झील किनारे बने पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है। जहां वह अपने कुछ साथियों के साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क की शूटिंग भी उदयपुर में ही हुई थी। जिसके बाद जाह्नवी उदयपुर की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर चुकी है।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी उदयपुर घूमने आई थी। इस दौरान कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उदयपुर की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया था। जिसमें उन्होंने पिछोला झील किनारे बोटिंग के साथ श्रीनाथजी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन भी किए थे।