Sat. Nov 23rd, 2024

वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने बाबर आजम, विराट कोहली की छिनी बादशाहत, दूसरे नंबर पर खिसके

ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। बुधवार को जारी ICC के ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। बाबर 865 अंक हासिल कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट के 857 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली तीन साल से भी ज्यादा समय से वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन बने हुए थे।

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने बाबर को नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने पर शुभकामनाएं दी है। जाफर ने लिखा, बहुत शुभकामनाएं, आप इसके हकदार हैं। लेकिन नंबर एक से ज्यादा मोह मत रखना, क्योंकि आपको तो पता ही है विराट कोहली को पीछा करना कितना पसंद है।

उधर खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बाबर आजम की बल्लेबाजी की तीखी आलोचना की है। दरअसल, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज 20 ओवरों में सिर्फ 140 रन बना पाए थे। खुद कप्तान बाबर आजम ने 50 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली थी। उनकी इस पारी से नाराज पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तान पर जमकर हमला बोला।

शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि बाबर को वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के कप्तान विराट कोहली से सीखने की जरूरत है। अख्तर ने कहा, “हमारे बल्लेबाजों को यह सोचना चाहिए कि क्या उनकी बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट इस प्रारूप के लिए सही है? अगर आप 50 गेंदें क्रिस गेल, कोहली या एडिन मार्कराम को देंगे तो वो क्या करेंगे? और बाबर ने क्या किया? बाबर अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन 50 गेंदों पर 50 रन अच्छे नहीं हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *