इंदौर पहुंची रेमडेसिविर की खेप, अब हेलीकाप्टर और स्टेट प्लेन से पहुंचा रहे दूसरे जिलों में
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह विमान से रेमडेसिविर की बड़ी खेप पहुंची। 200 बाक्स में कुल 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। अब इन्हें 6 हेलीकाप्टर और स्टेट प्लेन के द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचाया जा रहा है। हेलीकाप्टर के जरिए 42 बाक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जा रहे हैं। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बाक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर जा रहे हैं। 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। नागपुर से एयरकार्गो के जरिए इंदौर पहुंची रेमडेसिविर की खेप को लेने एडीएम अजय देव शर्मा और एमवाय अस्पताल के डीन संजय दीक्षित भी पहुंचे थे।
सीएम ने कल ही कहा था, जरूरत हो तो हवाई जहाज- हेलीकाप्टर से भेजो इंजेक्शन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर बुधवार को ही अधिकारियों से दिशा-निर्देश दिए थे कि जहां-जहां जरूरत हो, वहां हेलीकाप्टर और विमान से इंजेक्शन पहुंचाए जाएं। सीएम ने कहा था कि 31 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मध्य प्रदेश आ चुके हैं, गुरुवार को 12 हजार इंजेक्शन आएंगे। सरकारी अस्पतालों में अब रेमडेसिविर की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें निजी की भी चिंता है। इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कंपनियां ढूंढ रहे हैं और बात कर रहे हैं।