Sun. Apr 27th, 2025

बिना सैंपल दिए दिग्गी को आ गया टेस्ट कराने का मैसेज, कांग्रेस नेता ने पूछा- यह क्या हो रहा है?

भोपाल : देश में कोरोना के कहर के बीच बदइंतजामी के कई मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही वाक्या कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के साथ हुआ है. दरअसल, दिग्विजय सिंह आज अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन सैंपल देने से पहले ही उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया.

दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्या हो रहा है? 10:02 बजे है और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है. मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है- 9:39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझें नहीं पता, क्या कोई इतना दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?’

थोड़ी देर बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया और कहा, ‘आरएमएल स्टाफ आया और सुबह 10:35 बजे मेरा सैंपल लिया. इसकी व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पीएस सदानंद जी को धन्यवाद, लेकिन एक सुझाव है कि नमूना एकत्र होने से पहले व्यक्ति को संदेश नहीं भेजा जाना चाहिए, नमूना एकत्र होने के बाद भेजना चाहिए, भ्रम से बचना होगा.’

इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया और कहा, ‘अब मामले को हल कर लिया गया है, इसलिए मैं अपने पुराने ट्वीट को डिलिट करता हूं.’

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करके लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा, ‘किसी को भी खांसी, सर्दी, जुकाम, बुख़ार हो उसे तत्काल घर में आइसोलेट कर RT-PCR टेस्ट की सलाह दें, जिला प्रशासन से वीसी के बजाय अनुभवी डॉक्टरों से सलाह लें, जिलों व मंत्रालय में 24 घंटे हेल्पलाइन प्रारंभ करें, जिसे आप स्वयं मॉनीटरिंग करें.’

मध्य प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था, ‘शिवराज जी तथ्यों को छुपाने के बजाय आप समस्या का हल निकालें, कोविड के मरीज़ों के बेड बढ़ाएं, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करें, रेमदेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करें, काला बाज़ारी करने वालों को दण्डित करें, पीएचसी सिविल अस्पताल में RTPCR के किट रखवाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *