Fri. Nov 22nd, 2024

शिवपुरी जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने हटाया ऑक्सीजन सपोर्ट, सांस रुकने से शिक्षक की मौत

शिवपुरी। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में लापरवाही से मौत का बड़ा मामला सामने आया है। स्वजनों का आरोप है कि मंगलवार रात कोविड वार्ड में भर्ती शिक्षक सुरेंद्र शर्मा को लगे ऑक्सीजन सपोर्ट को वार्ड बॉय ने हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया। जिससे शिक्षक सुरेंद्र शर्मा की सांस रूकने से मौत हो गई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। सुबह तक अस्पताल प्रबधंन गलती से इंकार करता रहा, लेकिन बाद में जब मामला उधा स्तर पर पहुंचा तो वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें वार्ड में तैनात एक युवक मरीज को लगा ऑक्सीजन सपोर्ट हटाता दिखाई दिया। मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक ने डॉ. अनंत कुमार राखोड़े प्राध्यापक एवं विभागध्यक्ष सहित आरएमओ डॉ. अनूप गर्ग और सहायक प्राध्यापक डॉ. शम्मी जैन की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर 48 घंटे में जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

 

पिछोर के दुर्गापुर निवासी सुरेंद्र शर्मा को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात करीब 11 बजे उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी, उसी समय वार्ड बॉय वहां आया और उसने पहले हाथों में दस्ताने पहनकर उनके सीने को सहलाया बाद में वहां मौजूद एक नर्स ने ऑक्सीजन सप्लाई का स्विच बंद कर दिया। इसके बाद वार्ड बॉय आक्सीजन सपोर्ट को निकालकर किसी दूसरे मरीज को लगाने चला गया। ऑक्सीजन न मिलने से सुरेंद्र शर्मा की सांसे रूक गई। मृतक के बेटे दीपक शर्मा ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैमरे की फुटेज मांगी। अस्पताल प्रबंधन लापरवाही मानने से इंकार किया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी भोपाल स्तर पर पहुंचा दी। इसके बाद मेडीकल कॉलेज के डीन ने सीसीटीवी फुटेज मांगे व परिजनों को दिखाए, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही थी। सीएमओ एएल शर्मा ने परिजनों से चर्चा की। मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक ने जांच के आदेश जारी कर एक टीम का गठन कर दिया। इसके बाद परिजन मृतक का अंतिम संस्कार कराने पर राजी हुए।

मृतक सुरेंद्र शर्मा के पुत्र दीपक ने घटना की जानकारी दी थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ऑक्सीजन सपोर्ट हटाते हुए वार्ड बॉय दिखाई दिया है, जबकि उस समय मौके पर डॉ. राहुल ड्यूटी पर थे, जो ऑक्सीजन सपोर्ट हटाने की बात से इंकार कर रहे थे। -धैर्यवर्धन शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *